बिहारशरीफ, जुलाई 29 -- हरनौत हाईस्कूल वर्ग कक्ष में घुसा बारिश का पानी, पढ़ाई बाधित बरसात के मौसम में हर साल होती है फजीहत पंप सेट के सहारे निकाला जा रहा है गंदा पानी विद्यालय में पानी देख गेट पर से ही लौटे छात्र फोटो : हरनौत हाईस्कूल : हरनौत हाईस्कूल में बारिा का पानी भरने से जलमग्न परिसर। हरनौत, निज संवाददाता। प्लस टू हाईस्कूल हरनौत में हर साल की तरह इस साल भी बारिश का पानी घुसने से बच्चों की पढ़ाई बाधित हो गयी है। स्कूल प्रशासन पंप सेट के सहारे पानी निकाल रहा है। लेकिन, तीन दिनों से हो रही लगातार बारिश के कारण पानी घटने का नाम नहीं ले रहा है। विद्यालय के गेट पर पानी जमा देख छात्र व परीक्षार्थी वापस घर लौट गए। प्राचार्य सुनील कुमार गावस्कर ने बताया कि बारिश का पानी वर्ग में घुस गया है। इस वजह से बच्चों के पठन-पाठन में परेशानी हो रही है। ज...