बिहारशरीफ, नवम्बर 15 -- हरनौत विधान सभा : नीतीश के किले में धराशायी हुआ महागठबंधन, 10वीं बार जीत का बनाया रिकॉर्ड 160 की बढ़त हर राउंड पर बढ़ती गयी, 48 हजार के पार जाकर हुआ खत्म 11 में से 9 ने 10 हजार की लक्ष्मण रेखा भी नहीं किया पार 8 प्रत्याशियों को नोटा से भी कम मिले वोट फोटो : हरिनारायण सिंह : हरिनारायण सिंह, जदयू। बिहारशरीफ, निज संवाददाता। नालंदा जिला का हरनौत और नीतीश एक दूसरे के प्रयाय हो चुके हैं। शुरू से ही यहां से हरिनारायण जी की जीत को लेकर कार्यकर्ता पूरी तरह से आश्वस्त थे। चुनाव परिणाम भी उनके अनुसार ही रहा। यहां से जीतते ही हरनौत विधान सभा की धरती पर उन्होंने लगातार अपनी 10वीं जीत दर्ज कर एक नया रिकॉर्ड अपने नाम बना लिया। नीतीश के किला में महागठबंधन पूरी तरह से धराशायी हुआ। वहीं अन्य प्रत्याशी भी औंधे मुंह गिरे। दो को छोड़ अन्य...