बिहारशरीफ, अगस्त 30 -- हरनौत रेल कारखाना में दो अभियंताओं को दी विदाई कहा- अनुशासन और ईमानदारी की मिसाल थे अमिया सुजीत कुमार पदोन्नत होकर बने अधिकारी फोटो: हरनौत विदाई: हरनौत रेल कारखाना में शनिवार को आयोजित विदाई समारोह में शामिल रेलकर्मी व अन्य। हरनौत, हिंदुस्तान संवाददाता। हरनौत रेल कारखाना में शनिवार को समारोह आयोजित कर सेवानिवृत्त हो रहे सीनियर सेक्शन इंजीनियर अमिया कुमार और सहायक यांत्रिक इंजीनियर के पद पर पदोन्नत हुए सुजीत कुमार को भावभीनी विदाई दी गई। रेलकर्मियों ने अमिया कुमार को उनके अनुशासन, समयबद्धता और ईमानदारी के लिए एक आदर्श बताया। दोनों को शॉल, पुस्तक और अन्य उपहार देकर सम्मानित किया गया। अमिया कुमार ने हरनौत के कर्मचारियों से मिले प्यार के प्रति आभार व्यक्त किया। ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन द्वारा आयोजित समारोह में...