बिहारशरीफ, जनवरी 21 -- हरनौत, निज संवाददाता। प्रखंड में राशन कार्ड के जरिये सरकारी अनाज ले रहे संपन्न लोगों पर शिकंजा कसना शुरू हो गया है। प्रखंड आपूर्ति विभाग ने जांच के बाद 3247 संदिग्ध राशन कार्डधारियों की पहचान की है। जो भी अपात्र पाये जाएंगे, उनके राशन कार्ड को रद्द कर दिया जाएगा। उनसे अनाज की कीमत भी वसूल की जा सकती है। बीसीओ प्रिया आनंद ने बताया कि प्रखंड में कुल 35,651 कार्डधारी हैं। विभागीय सर्वे और पीएम किसान योजना के आंकड़ों के मिलान के बाद 3247 ऐसे नाम सामने आए हैं जो संदिग्ध श्रेणी में हैं। इस सूची में ऐसे लोग शामिल हैं जो आयकर दाता हैं या जिनके घर में चार पहिया वाहन या सरकारी नौकरी है। यह योजना केवल गरीब और जरूरतमंद परिवारों के लिए है। संपन्न परिवार इस योजना का लाभ लेकर पात्रों का हक मार रहे हैं। चिह्नित किए गए संदिग्धों की ...