बिहारशरीफ, नवम्बर 27 -- फोटो : हरनौत साइकिल-हरनौत प्रखंड कार्यालय परिसर में गुरुवार को साइकिल मिलने के बाद दिव्यांगजन। हरनौत, निज संवाददाता। स्थानीय प्रखंड कार्यालय में गुरुवार को 24 दिव्यांगों को बैट्री चालित साइकिल दी गयी। बीडीओ डॉ. पंकज ने बताया कि मुख्यमंत्री दिव्यांगजन सशक्तिकरण संबल योजना से बैट्री वाली तिपहिया साइकिल दी गयी। इससे उन्हें रोजमर्रा के कामों में आसानी होगी। वित्तिय वर्ष 2025-26 के तीसरे और चौथे स्क्रीनिंग में चुने गये दिव्यांगों को साइकिल दिया गया है। जिन्हें साइकिल नहीं मिली है, उनके लिए अलग से कैंप लगाया जाएगा। मौके पर कौशल कुमार, पवन कुमार आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...