बिहारशरीफ, अगस्त 8 -- हरनौत, निज संवाददाता। प्रखंड में जमीन से जुड़ी समस्याओं का समाधान करने के लिए 16 अगस्त से राजस्व महाभियान की शुरुआत की जाएगी। ग्राम पंचायतों में शिविर लगाकर जमीन से जुड़े दस्तावेजों की त्रुटियों को दूर किया जाएगा। सीओ सोनू कुमार ने बताया कि यह अभियान 20 सितंबर तक चलेगा। शिविर में राजस्व कर्मी दाखिल-खारिज, नामांतरण, आनलाइन अपलोड आदि कार्यों में लोगों की मदद करेंगे। शिविर में रैयत भूमि से संबंधित कागजातों में सुधार के लिए आवेदन जमा करेंगे। शिविर में स्थानीय जनप्रतिनिधि भी मौजूद रहेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...