बिहारशरीफ, मई 27 -- हरनौत में 109 दिव्यांग बच्चों को मिले सहायक उपकरण हरनौत, चंडी, थरथरी व नगरनौसा प्रखंड के बच्चे हुए लाभान्वित फोटो : हरनौत कैंप : हरनौत के प्रखंड संसाधन केन्द्र में मंगलवार का सहायक उपकरण के साथ दिव्यांग बच्चे व अन्य। हरनौत, निज संवाददाता। स्थानीय प्रखंड संसाधन केंद्र में मंगलवार को शिविर लगाकर 109 दिव्यांग बच्चों को सहायक उपकरण दिये गये। समग्र शिक्षा के डीपीओ मो. शाहनवाज ने बताया कि बिहार शिक्षा परियोजना समावेशी शिक्षा संभाग के तहत 109 चयनित दिव्यांग बच्चों को सहायक उपकरण दिये गये। शिविर में छह बड़ी ट्राई साइकिल, 19 छोटी ट्राई साइकिल, 15 बड़े व्हीलचेयर, छह छोटे व्हीलचेयर, 8-8 ब्रेल किट व स्मार्ट केन, दो वॉकिंग स्टिक, तीन सीपी चेयर तो 42 बच्चों को श्रवण यंत्र वितरण किये गये। शिविर में हरनौत, चंडी, थरथरी व नगरनौसा प्रखंड...