बिहारशरीफ, जून 3 -- हरनौत में सीवर सफाई के लिए सक्शन जेटिंग मशीन से काम शुरू 1000 लीटर क्षमता वाली मशीन से 24 घंटे होगी सफाई हरनौत, निज संवाददाता। नगर पंचायत में सीवर और नाले की सफाई के लिए अब सक्शन-कम-जेटिंग मशीन का उपयोग शुरू हो गया है। इस मशीन के आने से नगर में जलजमाव की समस्या से निपटने में मदद मिलेगी। उप मुख्य पार्षद प्रतिनिधि सुरेश सिंह ने बताया कि यह मशीन नाले के अंदर की रुकावटों को हटाने में मदद करती है, जिससे पानी का प्रवाह सुचारु हो जाता है। उन्होंने बताया कि यह मशीन हाइड्रोलिक सफाई (उच्च दबाव वाले पानी के जेट का उपयोग करके नाले की सफाई) करती है और खास तौर पर तब उपयोगी है जब नालों में रुकावटें या कचरा जमा हो। यह मशीन पानी को चूसकर नालों को खाली करने और साफ करने में भी सहायक है। जलजमाव से निपटने के लिए बनी टीम कार्यपालक पदाधिकारी...