बिहारशरीफ, दिसम्बर 17 -- हरनौत में श्रमिक प्रशिक्षण केंद्र शुरू, 15 सौ श्रमिक होंगे दक्ष 15 दिवसीय प्रशिक्षण के दौरान भत्ता, भोजन और सर्टिफिकेट मिलेगा फोटो: श्रमिक केंद्र: हरनौत में बुधवार श्रमिक प्रशिक्षण कार्यालय का उद्घाटन करती श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी चांदनी रस्तोगी। हरनौत, निज संवाददाता। भवन निर्माण से जुड़े श्रमिकों को दक्ष बनाने के लिए सरकार ने नई पहल शुरू की है। श्रम संसाधन विभाग की ओर से हरनौत बाजार में बुधवार को श्रमिक प्रशिक्षण कार्यालय का उद्घाटन श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी चांदनी रस्तोगी ने किया। कहा कि लेबर कार्ड से पंजीकृत श्रमिकों को एक ही छत के नीचे भवन निर्माण, इलेक्ट्रीशियन, राजमिस्त्री और पेंटिंग जैसे ट्रेड में 15 दिवसीय प्रशिक्षण दिया जाएगा। हरनौत प्रखंड की सभी पंचायतों से कुल 1500 श्रमिकों को चरणबद्ध तरीके से प्रशिक्षण दे...