बिहारशरीफ, फरवरी 18 -- हरनौत में बुजुर्ग की पीट-पीटकर हत्या, पटना ले जाते वक्त तोड़ा दम गोतिया पर आरोप, जांच में जुटी पुलिस हरनौत, निज संवाददाता। थाना क्षेत्र के नियामतपुर गांव में पारिवारिक विवाद के कारण मंगलवार को बुजुर्ग की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। घटना के बाद गांव में सनसनी फैल गई है। मृतक 62 वर्षीय राजदेव पासवान थे। वे गांव में झाड़-फूंक का काम करते थे। हालांकि, पुलिस ने बताया कि सड़क पर गिरने से सिर में चोट लगने से मौत हुई है। मृतक की बहू काजल देवी ने बताया कि उनका अपने गोतिया से विवाद चल रहा है। इससे पहले भी मारपीट कर हाथ-पैर तोड़ दिया गया था। मंगलवार को एक बार फिर गाली-गलौज करते हुए लाठी-डंडों से मारपीट कर जख्मी कर दिया। परिजन आनन-फानन में उन्हें अस्पताल ले जाने लगे। लेकिन, हालत बिगड़ती गई। जब उन्हें पटना ले जाया जा रहा था, तब रास...