बिहारशरीफ, मई 7 -- हरनौत में बाबा बख्तौर पूजनोत्सव में उमड़ा हुजूम 91 मन हुमाद से हुआ हवन, हजारों श्रद्धालुओं के बीच बंटा रसिया प्रसाद फोटो : बाबा बख्तौर : हरनौत में बाबा बख्तौर पूजनोत्सव में मंगलवार को उमड़ा हुजूम। हरनौत, निज संवाददाता। नगर पंचायत के सबनहुआडीह स्थित बाबा बख्तौर मंदिर परिसर में बुधवार को वार्षिक पूजनोत्सव श्रद्धा और आस्था के माहौल में संपन्न हुआ। करीब 25 से 30 हजार श्रद्धालु इस ऐतिहासिक आयोजन में शामिल हुए। 91 मन हुमाद से हवन किया गया और भक्तों के बीच लगभग 90 मन चावल से तैयार रसिया प्रसाद बांटा गया। पूजनोत्सव की शुरुआत मंगलवार शाम बाबा बख्तौर, माता गहेल, खिरहर बसावन, नटवा प्राण सिंह और बांगुर बाबा समेत कई देवी-देवताओं की शोभायात्रा से हुई। रात्रि में भक्ति जागरण हुआ, जिसमें श्रद्धालुओं ने पूरी रात भक्ति में डूबकर बाबा की ...