बिहारशरीफ, दिसम्बर 2 -- सोने के जेवर व नकद रुपये लूटकर भागे बदमाश हरनौत, निज संवाददाता। स्थानीय बाजार में मंगलवार को बुजुर्ग महिला से दिनदहाड़े लूट की घटना से सनसनी फैल गयी। दो बदमाशों ने 65 वर्षीया सरोज देवी से सोने की कनबाली और 1200 रुपये लूट लिये। पीड़िता की माने तो दोनों बदमाशों की उम्र 18 से 20 साल के बीच थी। उन्होंने बताया कि बाजार में खरीदारी करने आयी थी। तभी बाजार की एक गली में बदमाशों ने उन्हें घेर लिया। एक युवक ने पीछे से महिला का मुंह अपने हाथ से बंद कर दिया। दूसरे ने जबरन कान से सोने की बाली निकाल ली। जेवर और रुपये लेकर बदमाश फरार हो गये। पीड़िता ने पुलिस से घटना की शिकायत की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...