बिहारशरीफ, अप्रैल 26 -- हरनौत में दिनदहाड़े ऑटो पर सवार अधेड़ को बदमाशों ने मारीं दो गोलियां पैर और जांघ में लगीं गोलियां, प्राथमिक उपचार के बाद घायल पटना रेफर बेटी से मिलने जा रहे थे हरनौत बाजार, 2 बदमाशों ने दिया घटना को अंजाम फोटो हरनौत गोली : गोलीबारी के बाद घटनास्थल पर छानबीन करते सदर डीएसपी-टू संजय कुमार जायसवाल व अन्य। हरनौत, निज संवाददाता। हरनौत बाजार के चंडी बाइपास स्थित गोरई मोड़ पर शनिवार को दिनदहाड़े बाइक सवार बदमाओं ने ऑटो पर सवार एक अधेड़ को गोली मार दी। गंभीर रूप से घायल चंडी थाना क्षेत्र के घोरहरी गांव निवासी स्व. लखन गोप के 56 वर्षीय पुत्र मसुदन यादव को कल्याणबिगहा अस्पताल ले जाया गया। वहां से प्राथमिक उपचार के बाद पटना रेफर कर दिया गया। उनकी हालत नाजुक बतायी जा रही है। बताया जाता है कि मसुदन यादव टेम्पो पर सवार होकर अपनी...