बिहारशरीफ, नवम्बर 19 -- हरनौत, निज संवाददाता। प्रखंड में बच्चों को खसरा और रुबेला से बचाव के लिए मुफ्त टीकाकरण अभियान चल रहा है। प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. राजीव रंजन सिन्हा ने बताया कि इस अभियान के तहत, एमआर टीके की पहली खुराक 9-12 महीने और दूसरी खुराक 16-24 महीने की उम्र के बच्चों को दी जा रही है। स्वास्थ्य प्रबंधक कृष्ण कुमार मुरारी ने बताया कि स्वास्थ्य उपकेंद्रों के माध्यम से टीके लगाए जा रहे हैं। बुधवार को गोनावां, लोहरा, चेरो, दैली समेत प्रखंड के लगभग 2 दर्जन से अधिक क्षेत्रों में सघन अभियान चलाया गया। स्वास्थ्यकर्मी घर-घर जाकर अभिभावकों को जागरूक कर रहे हैं। उन्होंने अपील की कि समय पर टीका लगवाने से बच्चों की प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है और गंभीर संक्रमण का खतरा नहीं रहता है। स्वास्थ्य केंद्रों पर टीकों की पर्याप्त उपलब्धता है और अभ...