बिहारशरीफ, जुलाई 7 -- संगीत कलाकारों ने नशामुक्ति का लिया संकल्प बिहारशरीफ, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। संगीत कलाकार महासंघ की हरनौत प्रखंड इकाई की बैठक रविवार को की गयी। प्रखंड इकाई की नयी कमेटी का गठन किया गया। अध्यक्षता करते हुए गायक सोनू चौहान ने कहा कि मंच का उद्देश्य वंचित कलाकारों को पहचान दिलाना और आगे बढ़ाना है। कलाकारों ने देश का नशा मुक्त करने का संकल्प लिया। उन्होंने बताया कि प्रखंड कमेटी में शिवराज सिंह यादव को महाअध्यक्ष, नागेन्द्र कुमार व नगेन्द्र पासवान को अध्यक्ष, अजय रविदास को महासचिव, रंजीत कुमार व मनोज व्यास को सचिव, रामबाबू को महाकोषाध्यक्ष, मुकेश मिश्रा व अनिल पासवान को कोषाध्यक्ष, सतेन्द्र पासवान को प्रधान महामंत्री, दिनेश कुमार व अनारस बिंद को महामंत्री, वेदन प्रकाश को महामिडिया प्रभारी, नवल किशोर यादव और गौरव अकेला को ...