बिहारशरीफ, नवम्बर 8 -- हरनौत में एनएच 431 पर बस से कुचलकर युवक की मौत, सड़क जाम हरनौत थाना क्षेत्र के वीरमपुर गांव के पास हुआ हादसा करीब एक घंटे तक लोगों ने जाम कर दिया एनएच 431 फोटो : हादसा01-हरनौत थाना क्षेत्र के वीरमपुर गांव के पास शनिवार को सड़क जाम कर रहे लोगों को समझाते पुलिस अधिकारी। हादसा02-हरनौत थाना क्षेत्र के वीरमपुर गांव के पास शनिवार को रोते-बिलखते मृतक के परिजन। हरनौत, निज संवाददाता। थाना क्षेत्र के एनएच 431 पर वीरमपुर गांव के पास शनिवार को अनियंत्रित बस ने बाइक सवार युवक को कुचल दिया। हादसे में छतियाना गांव निवासी रामनंदन चौधरी के 26 वर्षीय पुत्र देवन चौधरी की मौके पर ही मौत हो गयी। हादसे से नाराज लोगों ने मुआवजे की मांग को लेकर करीब एक घंटे तक सड़क जाम रखी। अधिकारियों ने समझा-बुझाकर जाम हटवाया। परिजनों ने बताया कि वह गांव ...