बिहारशरीफ, दिसम्बर 16 -- हरनौत, निज संवाददाता। चेरो ओपी क्षेत्र के द्वारिका बिगहा मोड़ के पास मंगलवार को ई-रिक्शा और बाइक के बीच जबर्दस्त भिड़ंत हो गयी। हादसे में तीन लोग जख्मी हो गये। जख्मी खरुआरा गांव निवासी बाइक सवार अमित कुमार, आयुष व रिक्शा के चालक पटना जिला के अथमलगोला निवासी मुन्नीलाल राय को इलाज कल्याण बिगहा अस्पताल में भर्ती कराया गया। डॉ. चंद्रभूषण कुमार ने बताया कि अमित को बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच रेफर किया गया है। ओपी प्रभारी राजेश पांडेय ने वाहनों को जब्त कर कार्रवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...