बिहारशरीफ, जनवरी 7 -- हरनौत में अप्रेंटिस का स्टाइपेंड बढ़ा, 6000 की जगह मिलेंगे 9600 ईसीआरकेयू ने एपीओ के साथ बैठक में सुलझाए रेलकर्मियों की समस्याओं को राशि बढ़ाए जाने से अप्रेंटिस प्रशिक्षुओं में खुशी हरनौत, निज संवाददाता। ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन की हरनौत शाखा ने रेलकर्मियों और अप्रेंटिस प्रशिक्षुओं की लंबित समस्याओं को लेकर सहायक कार्मिक अधिकारी के साथ वार्ता की। यूनियन के हस्तक्षेप के बाद प्रशासन ने कई महत्वपूर्ण मांगों पर सहमति दी। शाखा सचिव पूर्णानंद मिश्र ने कहा कि इस परेशानी को प्रतिनिधिमंडल ने मजबूती से रखा। इसके बाद एपीओ ने आश्वासन दिया कि इसी माह से स्टाइपेंड राशि छह हजार से बढ़ाकर नौ हजार 600 रुपये कर दिया जाएगा। साथ ही 12 प्रशिक्षुओं के 18 दिनों के बकाया एरियर और पहचान पत्र जारी करने की मांग पर भी मुहर लगी। स्टाइपेंड...