बिहारशरीफ, अप्रैल 26 -- हरनौत बाजार के 5 स्थानों पर हुई प्याऊ की व्यवस्था राहगीरों को नहीं होगी अब पानी की परेशानी फोटो: हरनौत पानी: हरनौत बाजार में प्याऊ के पास पानी पीता राहगीर। हरनौत, निज संवाददाता। गर्मी से राहत दिलाने के लिए हरनौत नगर पंचायत की ओर से बाजार क्षेत्र के पांच अलग-अलग जगहों पर निशुल्क प्याऊ की व्यवस्था कराई गई है। गोनावां मोड़, चंडी मोड़, डाक बंगला रोड, कृषि विज्ञान केंद्र के पास और कल्याण बीघा मोड़ के पास पानी की व्यवस्था की गई है। हर स्थान पर घड़े और पानी पीने के पात्र रखवाए गए हैं। साथ ही, पानी की नियमित आपूर्ति के लिए सुबह-शाम कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। मुख्य पार्षद प्रतिनिधि धीरज कुमार उर्फ पल्लू सिंह ने बताया कि जहां जरूरत होगी, वहां पर भी प्याऊ की अस्थायी व्यवस्था कर दी जाएगी। दोपहर की तेज गर्म हवाओं के बीच ...