बिहारशरीफ, दिसम्बर 9 -- बोर्ड की बैठक में विकास परियोजनाओं पर लगी मुहर हरनौत, निज संवाददाता। नगर पंचायत कार्यालय में मंगलवार को बोर्ड की बैठक की गयी। बैठक में विकास योजनाओं पर मुहर लगायी गयी। क्षेत्र के विकास व सौंदर्यीकरण के संबंधित कई एजेंडों पर सहमति बनी। सफाई व्यवस्था को आधुनिक बनाने के लिए स्वीपिंग व स्प्रींकलर मशीन खरीदने का निर्णय लिया गया है। कार्यपालक पदाधिकारी सौरभ सुमन ने बताया कि बैठक में नागरिकों को बेहतर सुविधाएं प्रदान करने और नगर के स्वरूप को आधुनिक बनाने पर ज़ोर दिया गया। कूड़ा प्रबंधन के लिए 1100 लीटर क्षमता वाले लोहे के डस्टबिन खरीदे जाएंगे। आवारा पशुओं की समस्या से निपटने के लिए कुत्ता एवं आवारा पशु पकड़ने वाली मशीन खरीदने पर विचार किया गया। हरनौत को एक विशिष्ट पहचान देने के लिए बाजार में तिरंगा लाइट लगाने तथा एक आकर्षक...