बिहारशरीफ, अप्रैल 12 -- हरनौत नगर पंचायत की बोर्ड बैठक में 89 करोड़ के बजट पर लगी मुहर स्वीकृति के लिए भेजा जाएगा नगर विकास विभाग को सड़क, नाला, स्ट्रीट लाइट व स्वच्छता पर फोकस शहर में पार्क तालाबों के सौंदर्यीकरण की भी है योजना फोटो : हरनौत मीटिंग : हरनौत नगर पंचायत कार्यालय में बोर्ड की बैठक में बजट पर चर्चा करती मुख्य पार्षद गीता देवी, बबीता देवी, कार्यपालक पदाधिकारी सुमन सौरभ व अन्य। हरनौत, निज संवाददाता। हरनौत नगर पंचायत के वित्तीय वर्ष 2025-26 का बजट शनिवार को बोर्ड की बैठक में पेश हुआ। इसमें सर्व सम्मति से 88 करोड़ 77 लाख की योजनाओं पर मुहर लगी। इस बजट को अब स्वीकृति के लिए नगर विकास विभाग को भेजा जाएगा। वहां से स्वीकृति मिलते ही नगर पंचायत क्षेत्र में तेजी से विकास काम शुरू हो जाएंगे। इस बजट में शहर के विकास के लिए सबसे अधिक सड़क, नाल...