बिहारशरीफ, नवम्बर 11 -- चुनावी आंकड़ा विश्लेषण : हरनौत को छोड़ शेष 6 विधायकों के 2020 में जीत के अंतर से अधिक महिलाओं ने 2025 में की वोटिंग 2025 में 2.03 लाख मतदाताओं, तो 1.19 लाख महिलाओं ने किया अधिक मतदान बढ़े वोटों में महिलाओं की भागीदारी सबसे अधिक 2020 में सभी 7 विधायकों की जीत का अंतर 89,778, तो सिर्फ 1,18,559 महिलाओं ने अधिक किया मतदान बिहारशरीफ, कार्यालय संवाददाता/आशुतोष कुमार आर्य। नालंदा जिले के इतिहास में अब तक हुए सभी विधानसभा चुनावों में इस बार हुई अधिक वोट प्रतिशत ने सबकों मंथन करने पर विवश कर दिया है। राजनेताओं, समर्थकों, पार्टी कार्यकर्ताओं व प्रत्याशियों की कौन कहे, आंकड़ा विश्लेषकों के भी सिर चकरा रहे हैं। लेकिन, वर्ष 2020 व 2025 में पड़े वोटों व जीते प्रत्याशियों के वोटों के अंतर पर गौर फरमाने पर कई तथ्य सामने आते हैं। ह...