बिहारशरीफ, नवम्बर 13 -- आदिवासी लोक नृत्य, ड्रामा और कम्यूनिटी लंच से जानी संस्कृति फोटो : हरनौत ड्रामा-हरनौत के केन्द्रीय विद्यालय में सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करते छात्र। हरनौत, निज संवाददाता। सवारी डिब्बा मरम्मत कारखाना परिसर स्थित पीएम श्री केन्द्रीय विद्यालय में जनजातीय गौरव दिवस पखवारा धूमधाम से मनाया जा रहा है। भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती पर इस कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। गुरुवार को छात्रों ने आदिवासी लोक नृत्य, ड्रामा व कम्यूनिटी लंच के माध्यम से उनकी संस्कृति को नजदीक से जाना। प्राचार्य डॉ. सीबी कुमार ने बताया कि यह पखवारा एक नवंबर से शुरू हुआ है और 15 नवंबर तक चलेगा। इस दौरान स्कूल में विभिन्न प्रकार की गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। छात्रों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम में बिरसा मुंडा से जुड़ी प्रस्तुती दी। छा...