बिहारशरीफ, जुलाई 21 -- हरनौत कृषि विज्ञान केंद्र में वैज्ञानिक डेयरी प्रशिक्षण शुरू दूध उत्पादन बढ़ाने की तकनीक सीखेंगे 30 युवा, पशुपालन से स्वरोजगार पर फोकस फोटो: कृषि प्रशिक्षण: हरनौत कृषि विज्ञान केंद्र में सोमवार को प्रशिक्षण देते वैज्ञानिक। हरनौत, निज संवाददाता। हरनौत कृषि विज्ञान केंद्र में सोमवार से वैज्ञानिक डेयरी फार्मिंग पर पांच दिवसीय प्रशिक्षण शुरू हुआ। उद्देश्य है कि बेरोजगार युवाओं और छोटे किसानों को पशुपालन के ज़रिए नियमित आय का रास्ता मिले। जिले के अलग-अलग प्रखंडों से आए करीब 30 प्रतिभागियों को गाय, भैंस और बकरी पालन की आधुनिक विधियाँ, संतुलित आहार प्रबंधन, टीकाकरण शिड्यूल, स्वच्छ दुहन, डेयरी उत्पादों (दही, घी, पनीर) से मूल्यवर्धन और लागत बनाम लाभ आकलन पर प्रशिक्षण दिया जा रहा है। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता पशु चिकित्सक विश...