बिहारशरीफ, जुलाई 2 -- हरनौत कन्या विद्यालय के जर्जर कमरों में पढ़ाई कराने को विद्यालय प्रशासन विवश विद्यालय में पांच में दो कमरे काफी जर्जर, एक कमरें में बैठते हैं 70- 80 बच्चे वर्षा होने पर वर्ग कक्ष में जमा हो जाता है पानी, शौचालय व पानी की भी किल्लत फोटो : हरनौत स्कूल : हरनौत कन्या मध्य विद्यालय में बुधवार को पढ़ाई करते बच्चे। हरनौत, निज संवाददाता। प्रखंड मुख्यालय स्थित कन्या मध्य विद्यालय कई साल से मूलभूत सुविधाओं की कमी का दंश झेल रहा है। कहने को विद्यालय में पांच कमरे हैं। लेकिन, इसमें दो कमरे काफी जर्जर हालात में हैं। स्कूल प्रशासन को वर्ग कक्ष की कमी की वजह से एक कमरे में 70 से 80 बच्चों को बैठाकर पढ़ाई कराने की विवशता बनी हुई है। प्राचार्या महारानी देवी ने बताया कि विद्यालय में 300 बच्चे नामांकित हैं। इन्हें पढ़ाने के लिए छह शिक्...