बिहारशरीफ, मई 9 -- हरनौत अस्पताल में 4 दिव्यांगों ने दिए आवेदन एक को पटना तो दूसरे को बिहारशरीफ किया गया रेफर दिव्यांगों की पहचान पत्र बनाने के लिए चल रहा विशेष अभियान फोटो : हरनौत टेस्ट : हरनौत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में शुक्रवार को दिव्यांगों की जांच करते प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. राजीव रंजन व अन्य। बिहारशरीफ, निज संवाददाता। हरनौत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में शुक्रवार को दिव्यांगों की जांच के लिए विशेष शिविर लगाया गया। इसमें चार दिव्यांगों ने आवेदन दिए। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. राजीव रंजन ने बताया कि चार में से दरो दिव्यांगों में मानसिक व आंखों की दिव्यांगता थी। मानसिक दिव्यांग वाले बच्चे को पटना आईजीआईएमएस तो आंखों की दिव्यांगता वेल युवक को बिहारशरीफ सदर अस्पताल भेजा गया है। दिव्यांगों की पहचान पत्र बनाने के लिए विशेष अभ...