बिहारशरीफ, दिसम्बर 4 -- हरनौत अंचल में आज खुलेगा वसुधा केंद्र तय दर पर रैयत ले सकते हैं यहां से सेवा दाखिलखारिज से लेकर लगान काटने तक की मिलेगी सुविधा बिहारशरीफ/हरनौत, निज संवाददाता। जमीन संबंधित काम कराने या लगाना की रसीद कटाने के लिए अब रैयतों यानि भूस्वामियों को भटकना नहीं पड़ेगा। इसके लिए हरनौत अंचल कार्यालय में ही शुक्रवार को वसुधा केंद्र (कॉमन सर्विस सेंटर-सीएससी) खुलेगा। अंचलाधिकारी पूजा कुमारी इस केंद्र का विधिवत उद्घाटन करेंगी। सीओ ने कहा कि इस केंद्र पर रैयतों को हर काम के लिए एक तय राशि भुगतान करनी होगी। इसके लिए उन्हें किसी तरह की अतिरिक्त राशि नहीं देनी होगी। वसुधा केंद्र संचालक राकेश कुमार ने कहा कि यहां भूमापी के लिए आवेदन देने से लेकर रसीद कटाने और उसकी छायाप्रति लेने तक की सुविधा रैयतों को मिलेगी। तय दर के साथ ही रैयतों को...