बिहारशरीफ, जनवरी 27 -- हरनौत, गोनावां, कल्याणबिगहा व नेहुसा संकुलों में लगाये गये टीएलएम मेले संकुल में स्कूलों के तीन-तीन बच्चे व नामित शिक्षक ने टीएलएम का किया प्रदर्शन निर्णायक मंडल ने बेहतर तीन टीएलएम को किया चयन फोटो : हरनौत आदर्श स्कूल : हरनौत प्रखंड के आदर्श मध्य विद्यालय में सोमवार को टीएलएम मेला में बेहतर प्रदर्शन करने वाले प्रशस्ति पत्र दिखाते नोडल शिक्षक व अन्य। बिहारशरीफ/हरनौत, हिन्दुस्तान संवाददाता। हरनौत प्रखंड के हरनौत, गोनावां, कल्याणबिगहा व नेहुसा कम्पलेक्स रिसोर्स सेंटर में सोमवार को टीएलएम मेले लगाये गये। इन चारों सीआरसी के पोषक क्षेत्र के सभी विद्यालयों के तीन-तीन छात्र व नोडल शिक्षक खुद के बनाएं गये टीएलएम के साथ मेले में शामिल होकर टीएलएम का प्रदर्शन किया। बीईओ सुरेन्द्र कुमार सिन्हा ने बताया कि निर्णायक मंडल द्वारा ...