जमुई, दिसम्बर 8 -- जमुई। हिन्दुस्तान संवाददाता जमुई जिले में सैकड़ों स्थानों पर सरकारी नहर, नाला, पोखरा को दबंगों द्वारा कब्जा किया जा रहा है। शहर के पहले बुढिया पेन,बत्रा पेन सहित आधा दर्जन पेन को अतिक्रमण किया गया। लगातार बतरा पैन को मिट्टी गिरा कर अतिक्रमण किया जा रहा है। नगर परिषद से लेकर जिला प्रशासन तक इस मामले में चुप्पी साधे हुए हैं। जिसके कारण दबंगों द्वारा आज भी सरकारी नाले, नहर, सरकारी जमीन व पोखरा को अतिक्रमित किया जा रहा है। शहरों में नगरपालिका के अधिकारी हाथ पर हाथ दिए बैठे हैं जिसके कारण शहर की सभी सरकारी जमीन अतिक्रमित हो चुकी है। सरकार जहां कुआं, पोखरा, नहर के उड़ाही करने व बनवाने का काम करवा कर रहे हैं। वही शहर के दबंगों द्वारा उसे कब्जा कर भरने का काम किया जा रहा है। नगरपालिका क्षेत्र के पहले बुढिया पेन, बत्रा पेन को अत...