सीवान, दिसम्बर 27 -- सीवान/रघुनाथपुर, एक संवाददाता। जिले के रघुनाथपुर थाना क्षेत्र के हरनाथपुर गांव में बिजली चोरी के एक मामले में बिजली कंपनी ने 93 हजार रुपये का जुर्माना लगाया है। विद्युत कार्यपालक अभियंता रौशन कुमार के निर्देश पर विद्युत आपूर्ति प्रशाखा रघुनाथपुर ने सघन छापेमारी अभियान चलाया गया। छापेमारी दल का नेतृत्व कनीय विद्युत अभियंता अमित मौर्य ने किया। दल में सहायक विद्युत अभियंता रवि प्रकाश, सुपरवाइजर सुधांशु सिंह, मानवबल राजेश महतो, एमआरसी देवेंद्र सिंह, मानव बल दीपक कुमार शामिल थे। जांच के दौरान हरनाथपुर गांव के एक घर में अवैध रूप से बिजली उपयोग करते हुए पकड़ा गया। छापेमारी में पाया गया कि घर के परिसर में नंगे तार से टोका फंसा कर सीधे बिजली लाइन से अवैध कनेक्शन लिया गया था। जांच के क्रम में कुल विद्युत भार लगभग 822 वाट डीएस-1 ...