बदायूं, सितम्बर 6 -- कुंवरगांव, संवाददाता। गांव-गांव बुखार फैला हुआ है। बुखार पीड़ितों की संख्या लगातार बढ़ रही है। हिन्दुस्तान समाचार पत्र ने प्रमुखता से खबर प्रकाशित की। जिस पर संज्ञान लेते हुए स्वास्थ्य विभाग की टीम गांव हरनाथपुर में पहुंची। यहां पर टीम द्वारा प्राथमिक विद्यालय में कैंप लगाकर 150 से अधिक मरीजों के स्वास्थ्य का परीक्षण किया गया। कुंवरगांव के गांव हरनाथपुर मुस्तखर्जा में बुखार पीड़ित लोगों की संख्या हर रोज बढ़ रही है। हर साल संक्रामक बीमारियों का प्रकोप रहता है। ग्रामीणों का कहना है कि गांव में गंदगी से बीमारियां फैलती है। इसके बाद भी जिम्मेदार इस ओर ध्यान नहीं देते हैं। हिन्दुस्तान समाचार ने लोगों की इस समस्या को समझा और शुक्रवार के अंक में इस खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया। नतीजन, स्वास्थ्य विभाग की एक टीम लोगों का उ...