बलिया, जून 22 -- नवानगर, हिन्दुस्तान संवाद। ब्लाक के हरनाटार दयालपुर गांव में आठ लाख 86 हजार की लागत से बने अन्नपूर्णा मॉडल शॉप का उद्घाटन शनिवार को जिला पंचायत सदस्य गुड्डू सिंह ने फीता काटकर किया। गुड्डू सिंह ने कहा कि यह मॉडल शॉप ग्रामीण क्षेत्रों में सार्वजनिक वितरण प्रणाली को और अधिक पारदर्शी, सुलभ और आधुनिक बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। अब उपभोक्ताओं को राशन लेने में सुविधा होगी और उन्हें निर्धारित मूल्य पर सही मात्रा में खाद्यान्न उपलब्ध हो सकेगा। सरकार की यह योजना न केवल तकनीकी रूप से आधुनिक है, बल्कि इससे भ्रष्टाचार पर भी अंकुश लगेगा। इस दौरान एडीओ पंचायत मनोज यादव, संजीव वर्मा, राजेश राय, पवन राय, राजेश वर्मा, छोटेलाल कनौजिया, अशोक राय, रणजीत सिंह आदि थे। एडीओ पंचायत ने बताया कि अन्नपूर्णा मॉडल शॉप में सीसीटीवी कैमरा, ...