गाज़ियाबाद, दिसम्बर 21 -- गाजियाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। नई टाउनशिप हरनंदीपुरम से प्रभावित किसान जल्द ही मंडलायुक्त से मिलेंगे। इसका फैसला रविवार को नंगला फिरोज मोहनपुर में हुई पंचायत में लिया गया। किसानों ने जीडीए के खिलाफ जमकर विरोध जताया। कहा कि प्राधिकरण की मनमानी किसानों पर नहीं चलने देंगे। हरनंदीपुरम किसान संघर्ष समिति के बैनर तले रविवार को किसान नंगला फिरोज मोहनपुर के बीएवी पब्लिक स्कूल में इकट्ठा हुए। किसानों ने जीडीए अधिकारियों के प्रति रोष जाहिर करते हुए कहा कि प्राधिकरण मनमानी कर रहा है। पंचायत में किसानों ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि किसान किसी भी कीमत पर अपनी बेशकीमती जमीन को नहीं देंगे। जीडीए अधिकारियों जो दबाव बना रहे है। किसान उससे डरने वाला नहीं है। संघर्ष समिति के बैनर तले किसान जल्द ही मंडलायुक्त से मिलने जाएंगे। समाज ...