गाज़ियाबाद, अगस्त 6 -- गाजियाबाद। भारतीय किसान यूनियन (सर छोटू राम) ने बुधवार को हरनंदीपुरम योजना में जमीन का सर्किल रेट बढ़ाने की मांग की है। इस संबंध में जिलाधिकारी को ज्ञापन भी दिया। किसान नेताओं ने मोदी चीनी मिल पर बकाया भुगतान कराने की मांग की। उन्होंने कि ग्रेटर गाजियाबाद बनाने की प्रक्रिया चल रही है। वहीं, जीडीए हरनंदीपुरम योजना की तैयारी कर रहा। इसमें 22 गांवों की भूमि का अधिग्रहण प्रस्तावित है। भूमि अधिग्रहण कानून के अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्र का चार गुना और शहरी क्षेत्र का दोगुना मुआवजा मिलता है। यदि ग्रामीण क्षेत्र को निगम में लाना है तो उसका वर्तमान सर्किल रेट तत्काल बढ़ाया जाए। इसके बाद जमीन का अधिग्रहण किया जाए। किसानों को 10 फीसदी भूखंड मिलने हैं। वह प्रत्येक सेक्टर में दिए जाएं। निगम के तहत जो गांव हैं, उनकी सड़क, सीवर, बिजली...