गाजियाबाद, अक्टूबर 29 -- गाजियाबाद में नई टाउनशिप हरनंदीपुरम को जल्द धरातल पर उतारने की तैयारी है। गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (जीडीए) की टीम इसके लिए गांव में जाकर किसानों से जमीन खरीदेगी, ताकि जल्द अधिग्रहण किया जा सके। प्राधिकरण ने 25 फीसदी जमीन खरीद ली है। राजनगर एक्सटेंशन के पास मुख्यमंत्री शहरी विस्तारीकरण योजना के तहत हरनंदीपुरम टाउनशिप योजना बनेगी। पहले चरण में पांच गांव की करीब 350 हेक्टेयर जमीन पर टाउनशिप बसाने की योजना है। इसमें से प्राधिकरण को किसानों से करीब 336 हेक्टेयर जमीन खरीदनी है, जबकि 14 हेक्टेयर जमीन प्राधिकरण के पास पहले से मौजूद है। बोर्ड बैठक में सर्किल रेट से चार गुना ज्यादा दर पर जमीन खरीदने के प्रस्ताव को मंजूरी मिल गई थी। प्राधिकरण ने किसानों से सहमति बनाकर अब तक करीब 90 हेक्येटर जमीन या तो खरीद ली है या खरीदने क...