गाजियाबाद, दिसम्बर 19 -- Harnandipuram Township : गाजियाबाद में हरनंदीपुरम टाउनशिप के पहले चरण को गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (जीडीए) जल्द परवान चढ़ाएगा। योजना के लिए एक महीने में सैटेलाइट सर्वे होगा, जिसके बाद योजना का लेआउट तैयार कराया जाएगा। दो चरण में प्रस्तावित ये नई टाउनशिप कुल 521 हेक्टेयर में बसेगी, जिसमें आठ गांव की जमीन किसानों से खरीदी जाएगी। पहले चरण में पांच गांव की 350 हेक्टेयर जमीन आएगी। प्राधिकरण को किसानों से करीब 336 हेक्टेयर जमीन खरीदनी है, बाकि जमीन प्राधिकरण के पास पहले से है। किसानों से 35 हेक्टेयर भूमि का बैनामा जीडीए के पक्ष में हो चुका है। 85 हेक्टेयर पर सहमति बन चुकी है। उन्होंने बताया कि प्राधिकरण के पास 120 हेक्टेयर जमीन आ जाएगी तो पहला चरण शुरू किया जाएगा। ऐसे में एक महीने में सेटेलाइट सर्वे कर लेआउट तैयार किया ...