पिथौरागढ़, नवम्बर 10 -- पिथौरागढ़। बुंगाछीना के हरनंदा मंदिर हरदेऊ में श्रीमद् भागवत कथा महायज्ञ का शुभारंभ हुआ। बीते रोज महिलाओं ने कथा के शुभारंभ पर पारंपरिक तरीके से क्षेत्र में कलश यात्रा निकाली। नगरोड़ा से शुरू हुई कलश यात्रा मंदिर पहुंची। यहां विधिवत पूजा-अर्चना के बाद कथा शुरू की गई। कथा का वाचन किशोर चंद्र जोशी ने किया। दीपक चंद्र भट्ट ने बताया कि आगामी 14 नवंबर तक कथा का आयोजन किया जाएगा। कथा रोजाना दोपहर 12 से शाम चार बजे तक चलेगी। अंतिम दिन भंडारे लगाया जाएगा। उन्होंने अधिक से अधिक श्रद्धालुओं से कथा में पहुंचने की अपील की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...