चंदौली, फरवरी 21 -- चहनियां। जुड़ा हरधन गांव में बीमारी से दर्जन भर से अधिक पशुओं की मौत व ग्रामीणों के प्रदर्शन के बाद को पशु चिकित्सा विभाग की नींद टूटी है। बुधवार को बीमारी से जूझ रहे है पशुओं का इलाज विभागीय चिकित्सक पहुंचकर इलाज शुरू कर दिए हैं। इससे ग्रामीणों व पशुपालकों ने राहत की सांस ली है।जुड़ा हरधन गांव में विगत एक माह से पशुओं में मुंहपका रोग से दर्जनो पशु बीमार चल रहे थे। जिसमें सोनू यादव, परशुराम सिंह, नगीना यादव, राधे प्रजापति, रामा सिंह आदि लोगो की दर्जन भर से अधिक पशुओं की मौत हो चुकी है। अभी भी एक दर्जन से अधिक पशु रोग से बीमार चल रहे हैं। ग्रामीणें के कई बार सूचना देने के बाद भी टीकाकरण न करने से नाराज ग्रामीणों ने मंगलवार को प्रदर्शन कर चेतावनी दिया था। गांव के अतुल सिंह रघुवंशी, सुधार राय, विजयी खरवार, संजय सिंह, प्रमोद...