फतेहपुर, अगस्त 29 -- फतेहपुर। बीते दिनों होने वाली बारिश के दौरान बिंदकी क्षेत्र के हरदौली में कच्चा मकान गिर जाने से दम्पत्ति की मौत पर कांग्रेस ने शासन को आड़े हाथों लिया है। वहीं पीड़ितों को आर्थिक सहायता दिलाए जाने के लिए डीएम से भेंट करने की रणनीति बनाई गई। जिलाध्यक्ष महेश द्विवेदी ने कहा कि बिन्दकी विधानसभा के गांव हरदौली में कच्चा मकान ढहने से हुई मौतें प्रदेश सरकार की हर परिवार को छत देने की योजना की पोल खोल रही है। कहा कि यह महज एक थोथी योजना ही साबित हो रही है, घटना से सिद्ध होता है कि आज भी गरीब वर्ग कच्ची छत के नीचे ही बसर करने को मजबूर हो रहा है। कहा कि गरीब ब्राह्मण परिवार में केवल एक जवान लड़की व दो बच्चे बचे हैं जिनका कानपुर में इलाज चल रहा है लेकिन शासन ने अब तक उनकी कोई सुधि नहीं ली है। पीड़ितों से कांग्रेस के प्रतिनिधि मंडल...