लखनऊ, सितम्बर 16 -- हरदोई हाईवे पर बेहता नाला के पास 30 मीटर लंबा और 03 फुट ऊंचा मेटल बीम क्रैश बैरियर लगा दिया गया। अब वाहन हाईवे से फिसल या किसी अन्य वाहन से टकरा कर बगल में स्थित 30 फुट गहरी खाई में नहीं गिरेगा। जहां पर क्रैश बैरियर लगाया गया वहां पर 11 सितंबर को रोडवेज बस दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद खाई में गिर गई थी। इस हादसे में पांच की मौत हो गई थी। निर्माणाधीन लखनऊ-हरदोई हाईवे पर बेहता नाला पुल के पास हाईवे के बगल में ही 30 फुट गहरी खाई है। यहां पर हाईवे से खाई की तरफ की ढलान को समतल बनाने का काम चल रहा था। मिट्टी की भराई कर दी गई थी। मिट्टी को रोकने के लिए पत्थर लगाए जाने का काम किया जाना था कि उसी बीच बस हादसा हो गया। हादसे के बाद मौके का निरीक्षण करने के बाद नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एनएचआई ) के लखनऊ रीजन के अधिकारियों ने प...