लखनऊ, सितम्बर 13 -- गुड़गांव स्थित टीटीएल इंजीनियरिंग कंपनी के रोड विशेषज्ञ लखनऊ-हरदोई हाईवे का सेफ्टी ऑडिट करेंगे। इस दौरान सफर की सुरक्षा को लेकर यदि कोई कमी मिलती है तो उसे सुधारा जाएगा। एनएचआई ने गुरुवार को काकोरी में बेहता नाला के पास हुई रोडवेज बस दुर्घटना के बाद यह निर्णय लिया है। दुर्घटना में पांच की मौत हो गई थी और 19 लोग घायल हो गए थे। सेफ्टी ऑडिट के लिए एनएचआई ने टीटीएल इंजीनियरिंग प्राइवेट लिमिटेड को नामित किया है। सेफ्टी ऑडिट के दौरान कंपनी के रोड विशेषज्ञ देखेंगे कि जहां बस दुर्घटना हुई है, वहां सड़क की बनावट में कोई दोष तो नहीं है। बेहता नाला पुल के पास मोड़ के पास बनी सड़क और डिवाइडर के कारण तो यह समस्या नहीं आई है। इसके अलावा इस हाइवे पर अन्य स्थानों को भी विशेषज्ञ देखेंगे। इस दौरान निर्माण को लेकर कोई दोष नजर आता है तो उ...