हरदोई, नवम्बर 17 -- उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ की जिला कार्यकारिणी की बैठक टीचर फेडरेशन ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय एवं संघ के प्रांतीय कोषाध्यक्ष शिव शंकर पांडेय की अध्यक्षता में शिक्षक भवन सभागार में हुई। कहा पूर्व नियुक्त शिक्षकों के लिए टीईटी अनिवार्य करना तथा अर्हता न होने पर पद से हटाने का आदेश पूरी तरह अन्यायपूर्ण है। इसी के विरोध में पांच दिसंबर को दिल्ली के रामलीला मैदान में शिक्षक महारैली आयोजित की जाएगी। 29 नवंबर को लखनऊ में आयोजित प्रदेशीय बैठक होगी। जिलाध्यक्ष अक्षत पांडेय ने कहा कि हरदोई जनपद से हजारों शिक्षक दिल्ली कूच करेंगे। कार्यसमिति के सदस्यों ने हाथ उठाकर दिल्ली चलने का संकल्प भी लिया। जिला मंत्री विपिन सिंह, कोषाध्यक्ष गजेंद्र प्रताप सिंह, उपाध्यक्ष ललित शुक्ला उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडी...