हरदोई, दिसम्बर 4 -- हरदोई। धार्मिक यात्रा पर खाटू जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए राहत भरी खबर है। अब हरदोई से खाटू श्याम धाम तक पहुंचना आसान होगा, क्यों परिवहन विभाग ने हरदोई से राजस्थान के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल खाटू श्याम के लिए एसी टू बाई टू बस सेवा की शुरुआत कर दी है। बस सेवा का शुभारंभ एआरएम फाइनेंस परवेज जमाल ने हरी झंडी दिखाकर किया। क्षेत्रीय प्रबंधक एवं सेवा प्रबंधक इंजीनियर रमेश कुमार ने बताया बस प्रतिदिन रोडवेज बस स्टेशन से दोपहर एक बजे रवाना होगी और रात तीन बजे तक खाटू श्याम धाम पहुंचेगी। यात्रा के दौरान यात्रियों को आरामदायक सुविधा प्रदान की जाएगी। जयपुर तक किराया 1162 रुपये तथा खाटू श्याम तक 1337 रुपये निर्धारित किया गया है। यात्री परिवहन विभाग की वेबसाइट पर भी ऑनलाइन सीट बुकिंग कर सकेंगे। इससे यात्रियों को अग्रिम टिकट लेकर निश्...