कन्नौज, जुलाई 16 -- कन्नौज, संवाददाता। पड़ोसी जनपद हरदोई से कांवड़ लेकर कन्नौज के सिद्धपीठ बाबा गौरी शंकर महांदेव मन्दिर जा रहे कांवड़िए के बीच महादेवी गंगा घाट पर किसी बात को लेकर विवाद हो गया। मामला बढ़ने पर उनके बीच जमकर मारपीट हुई जिसमें पिता-पुत्र गम्भीर रूप से घायल हो गए। पीड़ित ने आरोपितों के खिलाफ कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई है। हरदोई जिले के सांण्डी थाना क्षेत्र के गांव कुबेरपुर निवासी मानसिंह पुत्र श्रीक़ृष्ण ने कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई है। बताया कि विगत 13 जुलाई की देररात वह अपने पुत्र स्वदेश, भतीजे अंगद,गोविन्द व हिमान्शु सहित गांव के अन्य साथियों के साथ कावड़ लेकर कन्नौज में बाबा गौरी शंकर महादेव मन्दिर जा रहा था। इस दौरान मध्य रात्रि के बाद तकरीबन 3 बजे महादेवी गंगा घाट पर स्नान करने बाद गंगाजल लेकर वह मन्दिर जा रहा था। तभ...