हरदोई, मार्च 19 -- हरदोई। परिवहन विभाग यात्रियों की सुविधा को देखते हुए पलिया, टनकपुर और फतेहपुर तक सीधी बस सेवा शुरू करने जा रहा है। निगम ने हरिद्वार तक शुरू की गई रोडवेज बस सेवा के समय में भी परिवर्तन किया है। स्टेशन इंचार्ज प्रेम शंकर कोष्टा ने बताया कि हरदोई बस स्टेशन से सुबह 05:15 पर टनकपुर के लिए बस मिलेगी जो शाहजहांपुर, बंडा, पूरनपुर और पीलीभीत होते हुए टनकपुर पहुंचेगी। बस शाम को वहां से रवाना होगी, जो यात्रियों को रात को हरदोई पहुंचाएगी। पलिया के लिए बस सुबह 07:30 पर मिलेगी, जो शाहजहांपुर व खुटार होते हुए पलिया पहुंचेगी। यह बस भी रात में वापसी करेगी। हरदोई डिपो से फतेहपुर के लिए भी बस सेवा का शुभारंभ किया गया है, फतेहपुर के लिए बस सुबह 06:40 पर मिलेगी, जो उन्नाव व कानपुर होते हुए फतेहपुर तक जाएगी। कानपुर जाने के लिए शाम को छह बजे ...