उन्नाव, अक्टूबर 27 -- उन्नाव। उत्तर प्रदेश वेटरन क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से आयोजित अंतर्जनपदीय क्रिकेट प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने अपना दमखम दिखाया। प्रतियोगिता में उन्नाव वेटरन और हरदोई वेटरन के मध्य हरदोई में मैच खेला गया। जिसमें उन्नाव वेटरन ने हरदोई वेटरन को 120 रनों से पराजित किया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी उन्नाव की वेटरन टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट खोकर 239 रन बनाएं। जिसमें दिनेश कुमार यादव ने 37 गेंदों में 86, जनार्दन ने 40 गेंदों में 51, अंकुर पांडे ने 16 गेंदों में 35 रन तथा ओम मिश्रा ने 9 गेंदों में 20 रनों का योगदान दिया। हरदोई वेटरन की ओर से गेंदबाजी करते हुए मनीष राठौर ने 3 तथा शशांक रंजन ने 2 विकेट प्राप्त किए। जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी हरदोई वेटरन की पूरी टीम 17 ओवरों में सभी विकेट खोकर 120 रन बन...