लखनऊ, अप्रैल 18 -- हरदोई लखनऊ रोड पर भतोइया फ्लाई ओवर बनकर तैयार हो गया है। एनएचएआई ने फ्लाई ओवर पर ट्रैफिक संचालन शुरू कर दिया है। जिससे, भतोइया, दिलावर नगर, कहला, मनकौटी, गोंदा, भीममाखेड़ा, जमुलिया सहित तमाम गांव की आबादी को फायदा मिलेगा। केंद्र सरकार ने लखनऊ-हरदोई मार्ग को वर्ष 2018 में नेशनल हाईवे घोषित किया था। शासन ने पीडब्ल्यूडी को फोर लेन सड़क ट्रांसफर कर दी लेकिन वाहनों की भारी संख्या को देखते हए काकोरी से संडीला तक मुख्य चौराहों पर जाम लगने लगा। ट्रैफिक व्यवस्था सुधारने के लिए एनएचएआई ने वर्ष 2021 में लखनऊ से पलिया मार्ग तक नेशनल हाईवे मानक के अनुरूप बनाने की कार्य योजना बनाई। जिसमें दुबग्गा से संडीला बॉर्डर तक 10 फ्लाईओवर का निर्माण शामिल है। जिसके लिए केंद्र से 540 करोड़ जारी हो गए। दुर्घटनाओं और जाम से मिलेगी राहत इस मार्ग से...