लखनऊ, जून 30 -- लखनऊ-हरदोई रोड पर जालामऊ गांव के निकट पुलिया के पास सड़क धंसने से आवागमन में दिक्कत हो रही है। ग्रामीणों का आरोप है कि एनएचएआई सड़क का निर्माण कर रहा है। पुलिया के पास सड़क का निर्माण ठीक ढंग से न होने की वजह से धंस गई है। एक सप्ताह पूर्व हुई बारिश से रहीमाबाद फ्लाईओवर के पास तरौना गांव के निकट चार मीटर सड़क धंस गई थी, जिसको एनएचएआई ने रात में गिट्टी डालकर बंद करके यातायात सामान्य किया था। चौराहे पर जलभराव से राहगीर परेशान रहीमाबाद चौराहे पर फ्लाईओवर के दोनों तरफ बारिश से जलभराव हो गया। इससे वाहन चालकों को सड़क पर भरे पानी से होकर गुजरना पड़ रहा है। पैदल चल रहे राहगीरों को आवागमन में काफी दिक्कत हुई। ग्रामीणों के मुताबिक नाले का निर्माण ठीक ढंग से नहीं किया गया है, जिसके चलते इस समस्या से लोगों को गुजरना पड़ रहा है।

हिंदी...