लखनऊ, मई 14 -- हरदोई हाईवे पर एनएचएआई द्वारा सड़क खुदाई के कारण बुधवार दोपहर करीब 12 बजे अंडरग्राउंड केबल फाल्ट हो गया। इससे लगभग 10 हजार आबादी रात 09:40 बजे तक अंधेरे में रही। इससे घरों में पानी का संकट खड़ा हो गया। वहीं सूचना मिलते ही जब लेसा कर्मचारी मौके पर पहुंचे तो ठेकेदार के लोग उनसे भिड़ गए और गालीगलौज करते हुए फरार हो गए। विभाग ने आरोपितों के खिलाफ थाने में तहरीर दी है। जूनियर इंजीनियर त्रिभुवन सिंह ने बताया दोपहर 12 बजे हरदोई राजमार्ग पर चांदपुर गांव के निकट बिना नंबर की जेसीबी से खुदाई करने के दौरान अंडरग्राउंड केबल कट गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंच कर जेसीबी के ड्राइवर को रोका गया लेकिन वह गाली-गलौच करते हुए जेसीबी लेकर फरार हो गये। उन्होंने बताया कि थाना रहीमाबाद पर जेसीबी के खिलाफ़ प्रार्थना पत्र दिया गया है। जबकि लगभग 12 ...