लखनऊ, अक्टूबर 29 -- बारिश के कारण राजधानी में मंगलवार शाम को कई इलाकों में बिजली गुल हो गई। 220 केवी हरदोई रोड ट्रांसमिशन उपकेंद्र शाम 6:15 बजे ठप हो गया। इससे काकोरी, दुबग्गा, आजाद नगर, बसंतकुंज, रहमानखेड़ा, बालाघाट, नूरबाड़ी, राधाग्राम समेत डेढ़ दर्जन उपकेंद्रों की बिजली सप्लाई ठप हो गई। ठाकुरगंज, सआदतगंज, राजाजीपुरम, दुर्गागंज, बाजनगर, गोलकुआं, शाहपुर, मंडौली, कस्बा काकोरी, दसदोई, दुबग्गा, सीते विहार, फरीदीपुर, शाहपुर भमरौली, मुर्दापुर, भूहर सहित कई इलाके अंधेरे में डूब गए। शाम के वक्त बिजली गुल होने से करीब पांच लाख आबादी को परेशानी का सामना करना पड़ा। शिकायत के लिए उपकेंद्रों और अधिकारियों के फोन लगातार घनघनाने लगे। आनन-फानन में कर्मचारियों को फाल्ट ठीक करने के लिए मौके पर भेजा गया। कुछ देर बाद, बालाघाट, राधाग्राम, आजाद नगर, नूरबाड़ी...